नगर निगम चुनाव शिमला के लिए बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन है तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी के दोनों बड़े दिग्गज नेता मैदान में उतर गए हैं। कांग्रेस के प्रचार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी की कमान संभालते हुए प्रेम कुमार धूमल भी उन्हें पूरी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, निगम में जीत का फैसला तो चुनावों के बाद ही होगा लेकिन दोनों दिग्गज नेता अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना भी साध रहे हैं।
बीजेपी गपोड़ शंख है: सीएम वीरभद्र
प्रचार के दौरान के शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया कि बीजेपी गपोड़ शंख है, जो शुरू से ही जीत के दावे कर रही है। लेकिन, MC चुनावों में जीत के साथ कांग्रेस बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी और बताएगी की हिमाचल में कौन सरकार बनाएगा।
जो चल नहीं सकते वह घोड़े पर ले जाए जाते है: धूमल
उधर, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल से मुख्यमंत्री वीरभद्र द्वारा बीजेपी की रथयात्रा पर की गई टिप्पणी पर कहा की जो लोग सड़क पर नहीं चल सकते उन्हें घोड़े पर ले जाया जाता है। जिनमें दम होता है वह तो सड़कों पर ही चलते हैं।