नगर निगम चुनाव शिमला का मतदान शाम चार बजे थम गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी वोटिंग के आंकड़े पिछली बार के करीब रहे हैं लेकिन आंकड़ो की पूरी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
इससे पहले सुबह के समय मतदाताओं की भीड़ में कमी दिखी, लेकिन दोपहर होने तक 35 से 40 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। दोपहर बाद हुई बारिश से भी मतदान पर हल्का असर दिखा, लेकिन जल्द ही मौसम साफ हो जाने से लोगों ने बढ़चढ़ कर वोटिंग में भाग लिया और शाम चार बजे तक 55 फीसदी से ऊपर वोटिंग के आंकड़े सामने आए।
4 बजे के बाद भी कंटिन्यू वोटिंग प्रक्रिया
चुनाव आयोग के अनुसार वोटिंग की टाइमिंग सुबह 8 बजे लेकर 4 बजे तक तय की गई थी। लेकिन, कई इलाकों में चार बजे के बाद भी वोटिंग प्रक्रिया को चालू रखा गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बारिश के कारण जो लोग देरी से निकले वे कतारों में खड़े रहे और चार बजे के बाद कतारों को खत्म करने के लिए वोटिंग चालू रखी गई।
इस बार हुए इन मतदानों में कई जगहों से शिकायतों के कारण मतदान प्रक्रिया से जनता निराश है और राजनीतिक दल भी गड़बड़ियों के आरोप एक-दूसरे पर लगा रहे हैं।
बता दें कि 17 जून यानि कल मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम तक सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।