केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद शिमला सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बजट की सराहना की है। सांसद ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिये समर्पित 8 करोड़ गैस कनेक्शन और 4 करोड़ परिवारों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का संकल्प लिया है। शिक्षकों के लिए एकीकृत बीएड कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। स्कूलों को आधुनिक बनाया जाएगा, ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड लगेंगे। अगले चार सालों में स्कूलों के विकास पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सांसद ने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स की छूट बढ़कर 50,000 रुपये हुई। व्यापार शुरू करने के लिए मुद्रा योजना 3 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। सरकार किसानों के कल्याण के लिये समर्पित- खरीफ की फसल पर लागत मूल्य से डेढ़ गुना मूल्य तय होगा और किसानों को ऋण के लिये 11 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था होगी।