Follow Us:

खुशी राम की नियुक्ति से दुखी भाजपाई, चेयरमैन ने CM के सामने दिखाया दम!

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन खुशी राम बलनाहटा की खुशी का ठिकाना नहीं है। अपनी नियुक्ति के बाद आज दूसरी बार खुशी राम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। लेकिन इस मर्तबा वे अकेले नहीं थे, बल्कि अपने 500 समर्थकों के साथ सरकारी आवास ओक ओवर पहुंचे थे।

बालनाहटा की मुख्यमंत्री से इस भेंट को शक्ति प्रदर्शन भी बताया जा रहा है। क्योंकि बालनाहटा के चेयरमैन बनने से बीजेपी के बाकी नेताओं में भारी रोष है, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि बालनाहटा ने अपने विरोधियों के मुंह बंद करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री के समक्ष ये शक्ति प्रदर्शन किया।

नियुक्ति से दुखी भाजपाई

बालनाहटा की नियुक्ति के पहले दिन से ही बीजेपी में अंदरखाते विरोध के स्वर सुनाई देने लगे थे। कई नेता तो ये कहते सुने जा रहे है कि जो लोग पार्टी से बगावत करते हैं और अन्य दलों में शामिल होकर पार्टी को नुकसान पहुंचाते है, उन्हें इस तरह से नियुक्तियां देकर ईनाम दिया जा रहा है। जबकि जो लोग पार्टी के लिए दिन रात कार्य करते हैं, उनको कोई नहीं पूछ रहा।

गौरतलब है कि 2012 के चुनाव से पहले खुशी राम बालनाहटा ने बीजेपी को अलविदा कहकर हिलोपा का दामन थाम लिया था और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। लेकिन सैंकड़े का ही आंकड़ा पार कर सके यानी कि चुनावों में उन्हें बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा। फिर अपनी भूल सुधारकर उन्होंने बीजेपी का दामन पकड़ लिया, लेकिन वह पार्टी में दरकिनार ही चल रहे थे।

ऐसे में जयराम सरकार ने उन्हें बैंक का अध्यक्ष बनाकर तोहफा दिया है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब हलचल देखी जा रही है। इसी बीच बालनाहटा का शक्ति प्रदर्शन अपने विरोधियों की जुबान बंद करने वाला प्रदर्शन माना जा रहा है। वैसे भी बालनाहटा शांता गुट के नेता माने जाते हैं और उनकी नियुक्ति से शांता के जयराम सरकार में दखल का भी आभास हो रहा है।