Follow Us:

माफियाओं पर कसा है शिकंजा तभी बौखलाया है विपक्ष: भरमौरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में वनों के अवैध कटान पर विपक्ष के हमले का वन मंत्री टीएस भरमौरी ने जवाब दिया है। वन मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वन माफियाओं पर पूरा शिकंजा कस दिया है। इसी का नतीजा है कि विपक्ष के लोग बौखलाए हुए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

वन रक्षक के संदिग्ध मौत के मामले में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ऐसी घटनाओं से कांग्रेस के शासनकाल में माफिराज की पुष्टि होती है। इस मामले का पारा बढ़ता देख मैदान में खुद भरमौरी उतर चुके हैं। प्रदेश सरकार के डिफेंस में उतरेभरमौरी ने कहा क वीरभद्र सरकार ने विकास कई काम किए हैं। इस शासनकाल में माफियाओं पर पूरा शिकंजा कसा जा चुका है। हर मामले पर राजनीति करना बीजेपी की पुरानी आदत है।

भरमौरी ने ताल ठोकते हुए कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव चाहती है तो कांग्रेस भी तैयार है। मगर, चुनाव का मुद्दा विकास होना चाहिए। वीरभद्र सरकार ने ईमानदारी से काम किया है और पूरे प्रदेश विकास को सुनिश्चित किया है। लिहाजा, बीजेपी ने ऐसा कौन सा काम कर दिया है जो 60 प्लस सीटों का दावा कर रही है।