हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए मंगलवार तक 690 सवाल मिले हैं। इनमें से 490 तारांकित प्रश्न हैं, जिनमें 306 ऑनलाइन मिले हैं और 200 अतारांकित हैं, जिनमें से 83 ऑनलाइन मिले हैं। इनमें सड़कों के निर्माण, शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने, विभिन्न विभागों में रिक्तियां भरने, बढ़ते आपराधिक मामलों, ऊर्जा, परिवहन, न्यू पेंशन स्कीम आदि से संबंधित सवाल हैं।
यह जानकारी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी। इस दौरान विधानसभा के कार्यवाहक सचिव बेग राम कश्यप समेत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रेस्कॉन भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रेस गैलरी से संबंधित व्यवस्थाओं से संबंधित सुझाव भी मांगे हैं।
उन्होंने कहा कि 13वीं विधानसभा के 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसमें कुल 16 बैठकें होंगी। 23 फरवरी को सत्रारंभ राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 11:00 बजे होगा। दूसरे दिन दो पूर्व विधायकों कश्मीरी लाल और चमन लाल गाचली के देहांत पर शोकोद्गार होगा। परमार ने प्रेस गैलरी कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उन्हें नियम 101 के तहत तीन और नियम 130 के अंतर्गत चार सूचनाएं मिली हैं। विधायकों की ओर से रोजाना सवाल मिल रहे हैं।
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…