हिमाचल में बीजेपी सरकार आने के बाद 5 साल में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे, कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ये बड़ी घोषणा की। गडकरी ने कहा कि मैं हिमाचल को इतना दूंगा कि यहां की जनता मांगते-मांगते थक जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार आई है वहां प्रदेश की तस्वीर और तक़दीर बदल गई है। गडकरी ने वादा किया कि अब हिमाचल में भी हमारी सरकार आते ही मैं ऐसी सड़कें बनवाउंगा कि उनमें 200 साल तक एक भी गड्डा नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही 213 करोड़ रुपये से कुल्लू-मनाली डबललेन बनाया जाएगा।
गडकरी ने कहा, ‘जब हिमाचल के विकास की बात आती है तो संसाधन एक समस्या नहीं है हम किसी भी पत्थर की कटाव नहीं छोड़ेंगे जो हिमाचल की विकास में रोड़ा बनेगा।’ इसी के तहत 2 सालों में हिमाचल के NH निर्माण का काम पूरा होगा और 924 किलोमीटर सड़कों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल गरीबों के बारे में सोचती है। हम इस सोच को बदल कर रख देंगे कि भारत में शासन कैसे किया जाता है। इसी का परिणाम है जो फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना,अटल पेंशन योजना के तहत करोड़ो देशवासियों को लाभ मिल रहा है।