Follow Us:

शीतकालीन सत्र: प्रदेश में चल रहे 7 मेडिकल कॉलेज, हजारों छात्र कर रहे शिक्षा ग्रहण

पी. चंद |

शीतकालीन सत्र का दूसरे दिन में सदन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। प्रश्नकाल का दौर जारी है और इस दौरान सरकाघाट के बीजेपी विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि प्रदेश में कितने मेडिकल कॉलेज हैं और कहां-कहां चल रहे हैं…?? गत 3 सालों से कितने छात्र इनमें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें हिमाचली और गैर हिमाचली कितने हैं..??

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बताया कि हिमाचल में 7 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें आईजीएमसी शिमला, डॉ राजेन्द्र प्रसाद टांडा कांगड़ा, डॉ यशवंत परमार सिरमौर, पं. जवाहर लाल नेहरू चम्बा, लाल बहादुर शास्त्री मंडी, डॉ राधा कृष्णन हमीरपुर और महर्षि मारकंडेश्वर आयुर्विज्ञान सोलन में है। इनमें 2603 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें 2086 छात्र हिमाचली है और 517 गैर हिमाचली हैं।