हिमाचल पथ परिवहन निगम(HRTC) ने परिहवन सेवा के क्षेत्र में एक और नया कार्तिमान स्थापित कर लिया है। HRTC के फ्लीट में एयर-कंडिशन से लैस 'लग्ज़री डिलक्स' बसें शामिल कर ली गई हैं। शुक्रवार को परिवहन मंत्री जीएस बाली ने धर्मशाला से शिमला के लिए जाने वाली इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कांगड़ा में सुबह सवा 7 बजे परिवहन मंत्री ने शिमला जाने वाली इस नई बस सेवा का शुभारंभ किया। जीएस बाली ने इस बस सेवा को हिमाचल की जनता के लिए विशेष तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए वॉल्वो जैसी लग्जरी परिहवन व्यवस्था थी। लेकिन, प्रदेश के भीतर लोग आरामदायक यात्रा कर सकें, इसके लिए 'ACलग्जरी डिलक्स' बस सेवा शुरू कर दी गई। बाली ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता से उत्तम और सुरक्षित यात्रा का वादा किया है और वह इसे तय वक्त के भीतर देने में कामयाब भी रहे हैं।
वॉल्वो से कम नहीं है इस बस की सुविधा
धर्मशाला शिमला रूट पर चलने वाली 'AC लग्जरी डिलक्स' बस में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। वॉल्वो बस की समान ही इसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं। अब लोग आराम से फैलकर राजधानी शिमला की यात्रा कर सकते हैं।
सुविधाएं,
- 45 सीटर लग्जरी बस एयरकंडिशंड है
- बस की सीटें पुश-बैक और पर्याप्त लेग-स्पेस वाली हैं
- मनोरंजन के लिए LED टीवी भी लगा हुआ है
- बस की बनावट वॉल्वो जैसी है ताकि यात्रा के दौरान ज्यादा झटके ना लगे
बस की टाइमिंग
HRTC के आरएम पंकज चड्ढा ने समाचार फर्स्ट को बताया कि फिलहाल 4 बसों को धर्मशाला-शिमला रूट पर शुभारंभ किया गया है। इस रूट पर चलने वाले यात्री सफर का आनंद उठा सकते हैं। पहली बस धर्मशाला से रात साढ़े 9 बजे रवाना होगी और सुबह साढ़े 5 बजे तक शिमला पहुंच जाएगी। वहीं, शिमला से भी रात साढ़े 9 बजे बस सेवा चलेगी और सुबह साढ़े 5 बजे धर्मशाला पहुंचेगी।
इसके अलावा सुबह 7 बजे धर्मशाला से वाया योल, टांडा होते हुए बस कांगड़ा पहुंचेगी और शिमला के लिए रवाना हो जाएगी। अगले दिन यही बस शिमला से सुबह 9.40 पर धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएगी।