हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही प्याज को लेकर भी राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के डिपो में 70 किलो के हिसाब से प्याज सरकार मुहैया करवाएगी। इसी पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी सिराज के अध्यक्ष जगदीश रेड्डी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सरकार डिपो में सही ढंग से राशन तक उपलब्ध नहीं करवा सकती है तो फिर प्याज कहां से उपलब्ध करवाएगी ।
उन्होंने कहा कि राशन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और जिस तरह से निजी दुकानों पर लगातार छापेमारी सरकार करवाती हैं हमारी मांग है कि जो डिपो में राशन आ रहा है उन सबको पहले लैबोरेट्री में टेस्ट करवाना चाहिए उसके बाद जनता के बीच में पहुंचाना चाहिए। क्योंकि ना तो यहां पर रिफाइंड का तेल ना सरसों का तेल ना ही गेहूं और ना ही दालों की क्वालिटी ठीक ढंग से डिपो में के माध्यम से जनता को दी जा रही हैं।
रेड्डी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने प्याज की बात कही है तो हमें कहना चाहते हैं कि प्याज की याद मुख्यमंत्री को त्योहारों के सीजन में तो नहीं आई। लेकिन अब जब प्याज की नई फसल बाजार में आने वाली है तो मुख्यमंत्री की घोषणा की 70 रुपये किलो प्याज मिलेगा हास्यास्पद है और किस तरह का प्याज मिलेगा और क्या गुणवत्ता रहेगी इन सब पर ही सवालिया निशान उठाए हैं । उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए या तो सही गुणवत्ता कर राशन डिपो के माध्यम से जनता को पहुंचाया जाए या फिर इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाए।