Follow Us:

आगामी चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा होगा भ्रष्टाचार, वीरभद्र सरकार को उखाड़ फेंकेगी BJP

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार धूमल एक बार फिर वीरभद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यकारिणी बैठक के बाद धूमल ने कहा कि आगामी चुनावों में बीजेपी का फोकस केवल सरकार की काली करतूतें सामने लाना रहेगा। प्रदेश के युवाओं से लेकर महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे नाइंसाफ को लेकर वीरभद्र सरकार जिम्मेदार है। अब तो जनता भी कह रही है कि 'The Cm is on Bail and Officers are in Jail'। लेकिन, जल्द ही बीजेपी जनता के युद्ध को अपने स्तर पर लड़ेगी और कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी।

सब काम CBI करे तो प्रदेश सरकार का क्या काम

धूमल ने कहा कि हिमाचल में विकास से लेकर कानून व्यवस्था तक हर चीज पर मुख्य़मंत्री ने लोगों को बेवकूफ बनाया है। अब तो जनता को विश्वास हो चुका है कि मुख्यमंत्री की घोषणा से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा। आज जनता हर मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है जिसका साफ-साफ मतलब ये निकलता है कि जनता को सरकार पर भरोसा नहीं है।

विश्वास करने वाले देते हैं सीएम को गालियां

इसके अलावा धूमल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दूसरी राजधानी बनाने की घोषणा की थी लेकिन जिन लोगों ने इस बात पर विश्वास किया था वह भी अब सीएम को गालियां निकाल रहे हैं। पार्टी मेंमबर्स को खुद भरोसा नहीं कि प्राइमरी स्कूल भी बनेगा या नहीं। तो रही दो नए जिले बनाने की बात यह तो कभी नहीं हो सकता है।