Follow Us:

CM को राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर टली सुनवाई

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित 9 लोगों पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई एक बार फिर टाल दी गई है। गुरुवार को हुई सुनवाई में सीएम वीरभद्र सिंह उनकी पत्नी प्रतिभा मौजूद रहे और सभी ने कोर्ट से दस्तावेज की कॉपी की मांग की है। इसी के चलते कोर्ट ने सुनवाई को टालते हुए अगली तारीख 30 अगस्त रखी है।

पटियाला हाउस स्थित विशेष सीबीआई जज वीरेंद्र कुमार गोयल के समक्ष सभी नौ आरोपियों ने चार्जशीट के साथ कोर्ट में पेश दस्तावेज की कॉपी दिलवाने का आग्रह किया।

अदालत ने सुनवाई के बाद सीबीआई को दस्तावेज की प्रति आरोपियों को देने का निर्देश दिया है। सीबीआई ने इसके लिए एक माह का समय मांगा है। 

इससे पहले 21 जुलाई को भी उनकी सुनवाई टाल दी गई थी। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे। गौर रहे कि 29 मई को सीबीआई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सहित तमाम 9 आरोपियों को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिया था और जमानत पर रिलीज़ किया था।

कोर्ट ने वीरभद्र सिंह को एक लाख रुपए का बॉन्ड और इतनी ही राशि की श्योरिटी मनी (जमानत राशि) करने के लिए कहा था। उनके देश से बाहर जाने पर रोक भी लगाई थी। कोर्ट के आदेश के अनुसार सीएम वीरभद्र सिंह ने अपना पासपोर्ट भी जमा करवा दिया था।