<p>हिमाचल बीजेपी चुनाव प्रभारी और केंदीय मंत्री थाबर चंद गहलोत आज शिमला में भीम राव अंबेडकर के नाम पर दलित वोट को साधते हुए नज़र आए। गहलोत ने कहा कि दुर्भाग्य से आज देश में अंबेडकर को लेकर दो विचार धाराएं है एक उनके पक्ष में दूसरी उनके खिलाफ, लेकिन बाबा साहेब सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी उनका सम्मान करती है, जिसका उदहारण अंबेडकर को लेकर चल रहे समता और समरसता कार्यक्रम हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर से जुड़ी पांच जगहों को विकसित किया गया। भारत में 52 फीसदी आवादी पिछडे वर्ग है और उसके लिए आयोग बनाया जा रहा था। जिसका संसद में कांग्रेस ने विरोध किया था और इस विरोध में कांगड़ा की राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर भी इस विरोध में शामिल थी।</p>
<p> गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश भर में पिछड़े और गरीब के लिए 106 कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिनका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को फायदा मिल रहा है। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी कई योजनाएं शुरू की है। 950 दिव्यांगों को जो कि सुनने और बोलने में असमर्थ थे उनके लिए योजना चलाई है।</p>
<p>बीजेपी सरकार ने 80 फीसदी दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ा है जिससे वह अपने परिवार पर अब बोझ नहीं हैं, बल्कि सहयोग कर रहे है। केन्द्र सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों को 32 से बढ़ाकर 42 फीसदी धनराशि शहरी और पंचायत निकायों के विकास के लिए जारी की जा रही है। इस बार केन्द्र सभी खेतों को पानी और हर व्यक्ति को रोजगार देने के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है। बीजेपी ने जिन राज्यों में सरकार बनाई उनमें पिछड़े एवम दलित लोगों की अहम भूमिका रही है। इसलिए हिमाचल में भी जनता बीजेपी का साथ देगी।</p>
<p><br />
</p>
International Kickboxing Competition : मंडी जिले के गांव गुटकर के सुमित जामवाल का चयन भारतीय…
Commercial LPG Price Hike: अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के रुझान को देखते हुए विमान ईंधन (एटीएफ)…
Himachal dry weather forecast: हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर-पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में बीते एक महीने से…
Himachal Police Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश में 1088 विशेष पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के…
DrugOverdose: राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नजदीक दुकान चलाने वाले युवक की नशे की…
Shimla Winter Carnival 2024: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर इस…