Follow Us:

मॉनसून सत्र में मांत्रियों को एक निज़ी सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी को ही होगी साथ लाने की इजाज़त

पी. चंद शिमला |

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के साथ प्रेस गैलरी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए इस मर्तबा 2000 की जगह सिर्फ 400 पास ही जारी किए जाएंगे। मंत्री अपने साथ दो ही कर्मी ला पाएंगे। हर अखबार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार दीर्घा में एक ही पत्रकार को बैठने की इजाज़त होगी।  

पत्रकारों की तरफ़ से ये भी सुझाब दिया गया कि मॉनसून सत्र करवाने से पहले सदस्यों से लेकर पत्रकारों और अन्य आने वाले अधिकारियों के कारोना टेस्ट हो। विपिन परमार ने बताया कि कारोना के चलते प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। विधानसभा सदस्य की हर सीट पर पॉलीकार्बोनेट सीट लगाई जाएगी। हर दिन दो बार विधानसभा को सेनेटाइज किया जाएगा। 

बता दें कि शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 7 से 18 सितंबर तक होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां ही शुरू हो गई हैं। 12 दिन के इस मॉनसून सत्र में 10 बैठकें रखी गई है। इस बार सिर्फ 40 पत्रकार ही प्रेस गैलरी में बैठ संकेंगे।