Follow Us:

युवाओं को रोजगार दिलवाना मेरी प्रथमिकताः GS बाली

मृत्युंजय पुरी |

पूर्व मंत्री जीएस बाली का जन्मदिन जिसे नगरोटा विधानसभा में बाल मेले के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इस आयोजन को नहीं किया गया। आज जगह-जगह जीएस बाली का नगरोटा में स्वागत हुआ। इसके बदले नगरोटा के हर गांव के हर व्यक्ति को फलदार पौधे बांटे गए वही नगरोटा में आज ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत पूर्व मंत्री जीएस बाली ने की। इस दौरान नगरोटा का युवाओं ने इस कैम्प में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

टांडा अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने इस आयोजन में पूरी सतर्कता के साथ पीपीई किट पहन कर इस आयोजन में अपना योजदान दिया। 150 से अधिक युवाओं ने इस कार्यक्रम में ब्लड डोनेट किया। पूर्व मंत्री ने इस दौरान ब्लड डोनेशन करने वाले युवाओं को उपहार भी बांटे। बाली ने इस दौरान कहा कि इस मेले का कोरोना महामारी के चलते आयोजन अभी नहीं हुआ है लेकिन कुछ दिन बाद जब सब ठीक होगा तो इस मेले का आयोजन जरूर किया जाएगा। वहीं, बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलवाना मेरी प्रथमिकता है जिसके लिए मैं काम कर रहा हुं। आज मैं शोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता के साथ संवाद करूंगा।