यूपी के बाद मोदी लहर का असर अब त्रिपुरा में देखने को मिला। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति के 16 सदस्यों के साथ पार्टी के लगभग 400 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। इन कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
चक्रवर्ती का कहना है कि उन्होंने बिना किसी शर्त के बीजेपी का दामन थामा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी ही एकमात्र ऐसा दल है, जिसने पिछड़े पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को अधिकतम महत्व दिया। मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी प्रदेश से तृणमूल कांग्रेस का भी सफाया करेगी।
साथ ही भाजपा को मजबूत बनाने की बात करते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं को भाजपा के झंडे के नीचे लाकर इस पार्टी को और भी मजबूत बनाएंगे। 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और सत्तारूढ़ माकपा का भगवा लहर में सफाया हो जाएगा।
वहीं, तृणमूल पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पूर्वोत्तर के नेता हमेशा रंग बदलते रहे है। केंद्र में जिसकी सरकार रही है वे उसके रंग में रंग जाते हैं।