Follow Us:

‘जयराम’ के मंत्रिमंडल में इन नेताओं की लग सकती है लॉटरी

पी. चंद |

हिमाचल में जयराम ठाकुर के मुख्मंत्री के नाम के ऐलान के बाद अब मंत्री मंडल के गठन पर चर्चा होना शुरू हो गई है। जयराम के कैबिनेट में इन नेताओं की लॉटरी लग सकती है।

जिनमें सुरेश भारद्वाज, राजीव बिन्दल, महेन्द्र सिंह, सरवीण चौधरी, गोविंद ठाकुर, किशन कपूर, राम लाल मारकंडेय, वीरेन्द्र कंवर, को मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना है ,जबकि विपिन परमार विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। जयराम ठाकुर के इस मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं जिनमें मंडी के नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा को भी मंत्री पद मिल सकता है।

इसके साथ ही इस मंत्री मंडल में बीजेपी की 3 महिला नेताओं को भी तरजीह दी जा सकती है ,जिनमें शाहपुर की सरवीण चौधरी, भोरंज की कमलेश कुमारी और इंदौरा की रीता धीमान का नाम सबसे आगे चल रहा है।

आपको बता दें कि 2007 में प्रेम कुमार धूमल कैबिनेट में ठाकुर गुलाब सिंह, इश्वर दास धीमान, जगत प्रकाश नड्डा, रविंद्र रवि, किशन कपूर, नरेंद्र वरागटा, रमेश धवाला, राजीव बिंदल और सरवीण चौधरी शामिल थी।