हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी का चुनावी प्रचार जोरों पर हैं। सत्ता में आने और प्रत्याशियों की जीत दिलाने में बीजेपी के स्टार प्रचारक कोई भी कसर अधूरी नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक जेपी नड्डा महेश्वर सिंह के घर कुल्लू में दम-खम दिखाने पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
नड्डा ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में सलिंप्त है और उनके साथ मंत्री और अधिकारी भी उनके रंग में रंगते जा रहे हैं। पिछले पांच सालों में जो सरकार हिमाचल में रही है वह जमानत पर रही है। प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं है और कानून व्यवस्था भी पूरी तरह फेल हो चुकी है। बलात्कार, मर्डर जैसी घटनाएं सरेआम हो रही है और कांग्रेस ऐसे लोगों को सरंक्षण देने में लगी है।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा पूरी तरह से बिखर गया है, क्योंकि वे अपनी विचारधाराओं से भटक चुकी है। कांग्रेस पार्टी में इतनी भी नैतिकता नहीं बची है कि वे भ्रष्टाचार से लिप्त मुख्यमंत्री को हटा सकें, बल्कि कांग्रेस ने उन्हें बचाने का काम किया है।