Follow Us:

नड्डा ही होंगे राज्यसभा उम्मीदार, BJP चुनाव समिति ने तय किया नाम

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। बजट सत्र के शुरू होते ही विधानसभा के सदस्यों रामानंद ठाकुर और आत्मा राम के निधन पर शोकोदगार हुआ। उसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि उनके कार्यकाल का ये पहला बजट सत्र है उम्मीद है कि ये बेहतर रहेगा। विपक्ष भी अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएगा। सरकार विपक्ष के साथ पूरा सहयोग करेगी और विपक्ष के हर सवाल का जबाब देगी। उन्हें उम्मीद है कि ये बजट सत्र सोहार्द पूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।

हिमाचल में राज्य सभा की खाली हो रही एक सीट पर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक का हवाला देते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि बैठक में सिंगल नाम पर चर्चा हुई है और जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव पारित किया गया है। अब जेपी नड्डा का राज्यसभा से दूसरी बार सांसद बनना तय हो गया है।

हिमाचल में तीन राज्यसभा सीट हैं जिनमें से दो सीट कांग्रेस के आनंद शर्मा एवं विप्लव ठाकुर राज्यसभा सांसद है जबकि तीसरे केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा है। जिनका कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा हो रहा है। क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है इसलिए जेपी नड्डा फिर से राज्यसभा के सदस्य बनने जा रहे हैं।