Shimla/Mandi : सांसद व अभिनेत्री कंगना इन दिनों मंडी के दौरे पर हैं। अपने संबोधनों में वह नाम लिए बगैर पड़ोसी राज्यों पर धावा बोल रही हैं। जिससे कंगना के तरकश के चले तीखे विवादों को और हवा मिल रही है। कंगना ने एक बार फिर पंजाब पर धावा बोला है। राज्य का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य से नई-नई चीजें यहां आने लगी हैं।
कोई चिट्टा, कोई कुछ, कोई कुछ, इन्होंने हमारे यूथ को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। हमने इनसे से कुछ नहीं सीखना। वो चाहे चिट्टा हो, वो चाहे उग्रता हो, चाहे कुछ भी हो। फिर कंगना जनता से पूछती है कि आपको पता है कि मैं किस राज्य की बात कर रही हूं।
मंडी में बोलीं भाजपा सांसद कंगना रनौत, 'बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहा नशा, रोक लगाना जरूरी'#KangnaRanaut #SamacharFirst #mandihimachalpradesh #DrugsOffTheStreets pic.twitter.com/154givy3WI
— Samachar First (@samacharfirst) October 3, 2024
वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रंनौत ने अपने सरकाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ में एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान विधायक दिलीप ठाकुर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद कंगना रनौत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की शहरों में गंदगी के आलम लगे हुए हैं, जिस कारण कई बीमारियां फैल रही हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की जीवन शैली अच्छी और एक अलग जीवन शैली है।
कंगना रनौत ने कहा कि बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में चरस और चिट्टा आ रहा है जिस कारण पहाड़ की जवानी खराब हो रही है। हमें संकल्प लेना है कि हमारे बच्चे नशे की चपेट में न आए। कंगना ने कहा कि हमें स्वच्छता की और विशेष ध्यान देना चाहिए स्वछता सिर्फ बाहरी ही नहीं बल्कि अंदर के स्वभाव में भी स्वछता होनी चाहिए। कंगना ने कहा की वेस्ट बंगाल जैसे प्रदेशों में बेटियों के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इस तरह की हरकत करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। रात के 9 बजे भी कोई बेटी लिफ्ट मांगे तो उसे हिमाचल प्रदेश के लोग घर छोड़कर आते हैं यह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति है।