कांगड़ा: CM का पलटवार, बोले- जयराम धमकी नहीं देता बल्कि हकीकत बोलता है

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा के शीतकालीन प्रवास के दूसरे चरण के पहले दिन ज्&zwj;वालामुखी में करोड़ों के शिलान्&zwj;यास और उद्घाटन किए। मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी के खुंडियां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने अग्निहोत्री के धमकी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बयान दे रहे हैं कि कि मुख्यमंत्री धमका रहे हैं। लेकिन सच्चाई तो यह है कि जयराम कभी धमकी नहीं देता। जयराम ठाकुर तो प्यार से बोलता है और हकीकत बोलता है।</p>

<p>उन्होंने कहा कि जो लोग हमसे हमारी सरकार का हिसाब पूछ रहे हैं हिसाब बताने में कोई हर्ज नहीं है। लेकिन हम उनसे भी पूछना चाहते हैं कि जब वह सत्ता में आते हैं तो वह क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो सत्ता का सुख भोगने के लिए आराम फरमाने के लिए सत्ता में आते हैं ना कि जनता का काम करने के लिए सत्ता में आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही लोग हैं जो सिर्फ चुनावों से 6 महीने पहले ही जनता के बीच में आकर उनके कामों को करने लगते हैं। और उससे पहले साढ़े 4 साल कहां पर होते हैं यह वहां के कार्यकर्ताओं, नेताओं को और लोगों को भी पता नहीं होता ।</p>

<p>वहीं, जयराम ठाकुर ने दिल्ली के चुनावों में आए नतीजों को लेकर कहा कि दिल्ली में 9 सीटें बीजेपी सिर्फ 150 मतों के अंतर से हारी है जबकि 17 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार 1000 से भी कम अंतर से हारे हैं। लेकिन हमारा वोट शेयर वहां पर 10 फ़ीसदी से ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत नेतृत्व देश के लिए काम कर रहा है। हम भी हिमाचल प्रदेश में युवाओं के लिए वृद्ध बुजुर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं लाकर सभी को राहत देने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश में आम जनता के लिए अपने सरकारी कामों को आसानी से करवाने का मंच बन चुका है और जिसमें पार्टी लाइन से हटकर सभी लोगों का काम हम लोग लगातार कर रहे हैं ।</p>

<p>उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में जो हमारा प्रयास जनमत के लिए लेव कर रहा है उसके नतीजों से खुश हैं। लेकिन अभी हम चाहते हैं कि हर घर तक जनमंच की आवाज पहुंचे और लोग अपने कामों के लिए जनमत के माध्यम से आएं। वहीं उन्होंने कहां की राम मंदिर जैसे मुद्दे जो वर्षों से लंबित पड़े हुए थे और जिन को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनावों से पहले राजनीति करती थी अब कांग्रेस के हाथ से निकल चुके हैं। यही कारण है कि अब लोग कांग्रेस पार्टी का नाम भी नहीं सुनना चाहते और अब एक तरह से यह कहा जा सकता है कि यह पार्टी अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती , प्रदेश मे 28 हजार…

4 hours ago

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा पीएम मोदी का…

4 hours ago

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

11 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

11 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

11 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

11 hours ago