Follow Us:

सही लोगों को भेजें धूमल, 200 नहीं 500 करोड़ का लोन दूंगा: KCC चेयरमैन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (KCC) के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने चुनावी लीग में प्रदेश सरकार की तरफ से बैटिंग शुरू कर दी है। गुरुवार को सिपहिया ने नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के एक-एक बयान का जिक्र कर उन पर जबरदस्त हिट लगाए।

धूमल के आरोपों का जवाब देते हुए केसीसी बैंक के चेयरमैन ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष सत्ता में थे तब उन्होंने कई ट्रांसफर किए। लिहाजा, ट्रांसफर पर उनका आरोप लगाना बिल्कुल ही हास्यास्पद है। सिपहिया ने कहा कांग्रेस के कार्यकाल में केसीसी बैंक ने महज तीन तबादलें किए हैं।

प्रेम कुमार धूमल के लोन संबंधी मामलों के सवाल पर भी सिपहिया ने पलटवार वाले अंदाज में कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में बैंक से करोड़ों के लोन सिर्फ हमीरपुर में ही गलत लोगों को बांटे दिए। मगर, आज भी प्रेम कुमार घूमल सही लोगों को मेरे पास भेजें तो मैं उन लोगों को 200 करोड़ नहीं बल्कि 500 करोड़ का लोन मुहैया कराऊंगा।

21 तरह के लोन देगा केसीसी बैंक 

केसीसी चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने फेसबुक LIVE के जरिए लोगों को उनके सवालों का जवाब दिया। इस दौरान लोगों ने बैंक संबंधी परेशानियों को उनके सामने रखा। एक सवाल नए इंटरप्रेन्योर्स को लोन मुहैया कराने का था…जिसके जवाब में सिपहिया ने कहा कि आगामी दिनों में 21 तरह के लोन केसीसी बैंक मुहैया कराएगा। जिसमें एजुकेशन, नए उद्योग, व्यापार, किसानी और बागवानी जैसे बड़े विषय शामिल हैं।

230 अलग-अलग पदों पर होंगी नियुक्तियां 

फेसबुक लाइव के दौरान एक प्रश्न के जवाब में केसीसी बैंक के चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही केसीसी बैंक 230 पदों पर नियुक्तियां निकालने जा रहा है। इनमें कलर्क, असिस्टेंट मैनेजर और कंप्यूटर इंजीनियर के पद प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे।