Follow Us:

पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद बढ़ी खालिस्तानी गतिविधियां: CM

पन्नू की धमकियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पन्नू की धमकियों को पहले हमने सीरियस नहीं लिया था। लेकिन अब इस मामले को हम संगीनता से ले रहे हैं…

मृत्युंजय पुरी |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कल शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा धर्मशाला आ रहे हैं। उनके धर्मशाला आने की तैयारियों का जायजा लेने वे धर्मशाला पहुंचे हैं।

वहीं, पन्नू की धमकियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पन्नू की धमकियों को पहले हमने सीरियस नहीं लिया था। लेकिन अब इस मामले को हम संगीनता से ले रहे हैं। सीएम ने कहा कि पंजाब में राजनीतिक समीकरण बदले हैं उसके बाद से पुन्नू की हरकतें बढ़ गई हैं। अब हिमाचल प्रदेश में सर्विलांस बढ़ाया गया है क्योंकि आजकल बहुत से टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश में आते हैं ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की धरपकड़ जारी है।