कांगड़ा चंबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी को अग्रणी नेतृत्व देने के लिए शांता कुमार का विशेष योगदान है और उन्होंने बीजेपी को प्रदेश में सींचा है। उन्होंने कहा कि उनका सुलह से बहुत पुराना नाता और यहां पर उन्होंने काफी प्रचार-प्रसार शांता कुमार के आदेश पर किया है और प्रदेश में बीजेपी के जो भी नेता बने हैं उनके पीछे शांता कुमार का बहुत बड़ा योगदान है।
कपूर में कहा कि शांता कुमार ने उन्हें अपनी राजनीतिक विरासत दी है और इस विरासत को लोगों के सहयोग से संभालने का प्रयास करेंगे। प्रदेश में जिस तरह से जयराम सरकार काम कर रही है उसका परिणाम है कि आज निर्धन व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। कपूर ने कहा कि आम आदमी के लिये केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने काम किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ग्रहणी सुविधा योजना में 90 हजार परिवारों को कनेक्शन दिये गये इसके साथ केंद्र द्वारा किसान सम्मान योजना के तहत किसान के खाते में 6 हजार सीधा आ रहा है।
(आगे की खबर पढ़ने के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)
उन्होंने कहा की कांग्रेस ने आज तक सिर्फ बांटने का काम किया। पूर्व सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इससे पूर्व डिपुओं में राशन खराब आता था आज गुणबत्ता पर काम किया जा रहा है। कपूर में कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत भारत आज अग्रणी श्रेणी में आ चुका है।
वहीं, इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि बीजेपी के साथ देश और युवा सुरक्षित है और केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां किशन कपूर कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और बीजेपी के उम्मीदवार हैं तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहा और एक दूसरे को धक्का देने में लगे हुऐ है। उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी का उमीदवार मजबूत तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मजबूर नजर आ रही है।