पॉलिटिक्स

सरकार की लापरवाही से हुआ कुल्लू बस हादसा, CM और परिवहन मंत्री दें इस्तीफा: AAP

कुल्लू में हुए बस हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार को घेरा. AAP प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा, “कुल्लू बस हादसे में 13 लोगों के मौत की जिम्मेदार पूरी तरह सरकार है. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के 3 घंटे तक घायल लोगों को राहत और बचाव की सुविधा नहीं मिली. दुर्घटना में घायल लोग घंटों तक राहत के लिए चीखते चिल्लाते रहे लेकिन प्रशासन नहीं पहुंचा. यदि समय पर जेसीबी पहुंच जाती और घायलों को जल्दी उपचार के लिए निकाला जाता तो लोगों की जान बच जाती. इसके लिए पूरी तरह सरकार जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.”

राहत-बचाव कार्य में देरी के कारण दुर्घटना से प्रभावित परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के सामने भी रोष जताया लेकिन मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय एक रटा रटाया जवाब दिया कि हादसे की जांच की जाएगी, जैसा हर हादसे के समय वह देते हैं. आप प्रवक्ता ने मांग की कि राहत बचाव कार्य में देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे. जिससे लापरवाही करने वाले अधिकारियों को भी सबक मिले.

बिना परमिट चल रही थी बस, जवाब दें परिवहन मंत्री

AAP प्रवक्ता ने सरकार से जवाब मांगा कि वह जनता को बताए कि कैसे बिना परमिट और बिना बीमा के बस सवारियों को ढो रही थी. जब बस का रुट में चलने का परमिट ही नहीं है तो वह सवारियों को लेकर कैसे चल रही है. कुल्लू जिला के अधिकारी क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं. पंकज पंडित ने कहा कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार फैला है. अभी हाल ही में परिवहन विभाग के एमवीआई को सोलन में पांच लाख रुपए के रिश्वत के साथ पकड़ा गया है. परिवहन विभाग के अधिकारी पैसे लेकर बिना परमिट वाली बसों को चलने छूट देते हैं. जो लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करती हैं. पंकज पंडित ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उनके अधिकारी ऐसी बसों को जब्त क्यों नहीं करते हैं।

हिमाचल में प्रतिदिन होते हैं 8 हादसे

AAP प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार को लोगों की जान की परवाह नहीं है. प्रदेश में प्रतिदिन आठ हादसे होते हैं. प्रदेश में एक साल में सड़क हादसों में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जाती है. हिमाचल में पिछले 5 महीने में 259 बस दुर्घटना हुई है. पिछले साल 231 के मुकाबले ज्यादा बस हादसे हुए हैं. पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने एक्सीडेंट प्रोन एरिया की पहचान की है लेकिन सरकार इन जगहों पर दुर्घटना रोकने के लिए कोई सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाए हैं. जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. पिछले 5 महीने में 954 हादसों में 403 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा हादसे कांगड़ा जिले में हो रही है. सरकार सड़कों के किनारे पैराफीट लगाने में भी नाकाम है.

CM हेलीकॉप्टर से उतरकर देखें सड़कों के हाल

पंकज पंडित ने प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों के लिए खस्ताहाल सड़कों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में उड़ते हैं जिससे उन्हें प्रदेश की खस्ताहाल सड़कें दिखाई नहीं देती. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर सड़कों में चलें तो उनको प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों का अंदाजा होगा. पंडित ने कहा कि कुल्लू में जिस सड़क पर हादसा हुआ है वह सड़क भी पूरी तरह खस्ताहाल है. जगह जगह गड्‌ढे हैं जिसकी वजह से ही यह दुर्घटना हुई होगी.

Ashwani Kapoor

Recent Posts

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने भरा नाम

धर्मशाला, 14 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के…

20 mins ago

आंनद शर्मा एक दमदार नेता: मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद…

22 mins ago

वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री

बड़सर (हमीरपुर): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं वीरभूमि हमीरपुर से हूं,…

1 hour ago

मतदान के दिन सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 14 मई: लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते…

1 hour ago

जिस्पा में 32 प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स प्रदान किया गया

केलांग 14 मई: जनजातिय जिला लाहौल स्पीति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के…

1 hour ago

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी…

1 hour ago