पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं बीजेपी नेता अरुण जेटली के निधन पर शोकोदगार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा लाए प्रस्ताव के बाद विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही मंगलवार दोपहर 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जेटली के साथ बिताए कुछ पलों को भी सांझा किया।
इससे पहले विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री , माकपा नेता राकेश सिंघा, सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, गोविन्द ठाकुर व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
नेताओं ने बताया कि वैसे तो सदन के सदस्य के निधन पर विधानसभा में शोकोदगार होता है लेकिन इससे हटकर आज जो शोकोदगार लाया है। इसमें सभी की सहमति है। इसी के साथ दिवगंत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया व सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित कर दी।