Follow Us:

हिमाचल में शराब सस्ती और राशन महंगा, कोरोना काल में जनता पर डाला जा रहा आर्थिक बोझ: राठौर

पी. चंद |

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला बोला। राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार शराब सस्ती कर रही है जबकि राशन महंगा हो रहा है। हिमाचल के डिपुओं में मिलने वाला राशन महंगा किया जा रहा है। तेल से लेकर दालों के भाव कई गुना बढ़ा दिए गए हैं। कोरोना संकट के बीच सरकार जनता को राहत देने के बजाए उन पर अनावश्यक बोझ डाल रही है। कोरोना संकट से निबटने के लिए जय राम सरकार पूरी तरह विफल रही है।

वहीं, बाबा रामदेव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव बाबा नहीं ब्लकि व्यापारी हैं। लेकिन उनका एलोपैथी को लेकर दिया गया बयान ग़लत है। बच्चों को बंधक बनाए जाने के मामले पर बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ कार्यवाही होनी चाहिए। हिमाचल में बाबा रामदेव के जमीन वाले मामले में भी कार्यवाही होनी चाहिए। 

पोस्टर फाड़ने के मामले पर राठौर ने कहा कि राजीव गांधी के पोस्टर फाड़ने वाले सच्चे कांग्रेसी नहीं है। जिन दो लोगों ने पोस्टर फाड़े हैं उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।