Follow Us:

सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को कांग्रेस ने घाटों का देश बना डाला: शांता

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

सांसद शांता कुमार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ए सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में उन्होंने ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। शांता ने कहा कि कांग्रेस ने सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को घाटों का देश बना डाला। शांता ने कहा की कांग्रेस के कार्यकाल के समय अमीरी चमकती गई और गरीबी सिसकती रही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों का उत्थान हुआ है। शांता ने कहा कि आज बीजेपी पूरे देश में पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़ रही है।

बता दें कि प्रदेश भाजपा के त्रिदेव यानी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और सांसद शांता कुमार इस बार के चुनाव में भी पूरा दम दिखाने लगे हैं। हालांकि, धूमल और शांता की ड्यूटी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में लगाई गई है, लेकिन अब ये नेता सभी क्षेत्रों में हुंकार भरने निकल पड़े हैं। ऐसे में तीनों दिग्गज चारों संसदीय क्षेत्रों में जान फूंकेंगे।

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीटें पार्टी की झोली में डालना तीनों नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। यहां तक कि कांगड़ा सीट से शांता कुमार टिकट कटने के बावजूद संगठन की जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं। जयराम ठाकुर के लिए चारों सीटें, तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के लिए हमीरपुर सीट साख का सवाल बन चुकी है। उनके लिए अपने बेटे अनुराग ठाकुर को चौथी बार जीत दिलाना एक चुनौती भी है।