पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गुरूवार को सुजानपुर विधासभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर धूमल ने कहा कि लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण हैं और देश का नया प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर विश्व की नजरें टिकी हुईं हैं। वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धूमल ने कहा कि कांग्रेस पूछ रही है कि चुनावों के दौरान मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कैसे कर दिया किया ये दर्शाता है कि कांग्रेस की मानसिकता ही खत्म हो चुकी है। बीजेपी की देशभक्ति की विचारधारा है और कांग्रेस की विचारधारा इसके विपरित है।
धूमल ने कहा कि मसूद अज़हर को UN द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। धूमल ने कहा कि UN के फैसले के बाद चीन भी इस मुद्दे पर बैकफुट पर आ गया है। धूमल ने कहा कि भारत एक विश्व शक्ति बनने की और अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी सरकार की एयरस्ट्राइक हुई थी अब लोकसभा चुनावों में आम जनता की स्ट्राइक पूरे देश में हो रही है और देश की जनता बीजेपी के साथ खड़ी हुई है। धूमल ने कहा कि आम जनता के लिए बहुत सी योजनाएं बीजेपी सरकार लेकर आई है।