शिमला नगर निगम चुनाव किसी टी-20 मैच से कम दिलचस्प नहीं रहा है। मतगणना के दौरान आखिरी वार्ड की गिनती तक सस्पेंस बरकरार रहा और अभी भी कायम है। क्योंकि, 17 पार्षदों के साथ बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े से महज एक कदम पीछे है।
लेकिन, कांग्रेस ने भी हथियार अभी तक नहीं डाले हैं। समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बहुमत का दावा ठोका है। सुक्खू ने कहा,” बीजेपी के पास 17 समर्थित उम्मीदवार हैं तो हमारे पास भी 17 समर्थित उम्मीदवारों की संख्या बल है। एक सीपीएम का उम्मीदवार है उससे हमारी बातचीत चल रही है। साथ ही अन्य लोग भी हमारे संपर्क में हैं।”
पीसीसी अध्यक्ष सुक्खू ने दावा किया कि चुनाव में विजयी सारे निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कांग्रेस के साथ है।
बीजेपी का दावा: मैंडेट हमारे लिए, बहुमत भी हमारा होगा
भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का दावा किया है। पार्टी का कहना है कि उनके पास विजयी हुए निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन है। ऐसे में निगम पर उनका ही कब्जा होने जा रहा है। समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में नेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा,“शिमला नगर निगम चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि यह दौर वोट फॉर चेंज का चल रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी को हराने की भरसक कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। अब हम जल्द ही अपना बहुमत भी साबित कर देंगे।”
धूमल ने दावा किया कि 31 साल में पहली बार पार्षद विकास का अब असली चेहरा देखेंगे।
नेक-टू-नेक फाइट का अंदाज रहा रोचक
मतगणना के दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों नेक-टू-नेक चल रहे थे। कई मौके ऐसे आए जब दोनों ही पार्टियों के प्रवक्ता अपने बयान और दावों में तब्दिली करते पाए गए। एक वक़्त में तो बीजेपी के एक बड़े नेता ने समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में निराशाजनक बयान दे डाले। वहीं, कांग्रेस के भी नेताओं ने उस्ताहित होकर मोदी समेत बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं पर तंज कसने शुरू कर दिए। लेकिन, चुनावी नतीजों से अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। क्योंकि, अभी तक यह मामला ड्रॉ तक पहुंचा है। अब देखना है कि बहुमत को लेकर किसके दावे में दम है।