<p>पिछले कुछ दिनों से मंडी में की राजनीति में उस समय एकदम माहौल गरमा गया जब पंडित सुख राम ने अपने पोते आश्रय शर्मा के लिए बीजेपी से टिकट की मांग रख दी। वहीं इस के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ने सुख राम को तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में टिकट दो और जीत लो जैसा कोई कल्चर नहीं है। रणवीर ने कहा कि मंडी में महेश्वर सिंह ,परवीन शर्मा ,अजय राणा जैसे बीजेपी के वो पुराने लोग हैं जो वर्षों से बीजेपी को चला रहे हैं और लोकसभा लोकसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी रखते हैं।</p>
<p>लेकिन जब इन बड़े नेताओं ने कभी मीडिया के माध्यम से टिकट की दावेदारी नहीं ठोकी तो फिर शायद पंडित सुखराम की अपने घर के लिए टिकट मांगा मीडिया के माध्यम से जायज नहीं है। रणवीर सिंह ने समाचार फर्स्ट से बात करते हुए ये बात कहीं और कहा की सभी लोग बीजेपी के कार्यकर्ता है और बीजेपी उमीदवार के नाम पर नहीं मोदी सरकार के जनता से वोट मांगेगी।</p>
<p>उन्होंने कहा बीजेपी में टिकट देने का ऐसा कोई कल्चर भी नहीं है और ना ही पंडित सुख राम को इस तर्हां से टिकट की मांग आश्रय शर्मा के लिए करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा जो वर्षों से बीजेपी में काम कर रहें, उनका मोराल तभी गिरता है। जब इस तरह के वरिष्ट नेता जिनको पार्टी में आये अभी एक साल भी ना हुआ हो बो बाद में अचानक लोकसभा की टिकट की मांग भी कर रहें। </p>
<p> </p>
आईपीएस रेस्ट हाउस नगरोटा पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं…
चंबा की संस्कृति को पहचान: हिमालयन फोक फेस्टिवल में चंबा की संस्कृति की प्रस्तुति, तीसरा…
प्रोफेसर नंद लाल गर्ग का निधन: हिमाचल प्रदेश के शास्त्रीय संगीत और लोक कला के…
Fire-Affected Tandi Relief: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिले के बंजार घाटी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया, जिससे श्रीनगर…
देवभूमि क्षत्रिय संगठन और सवर्ण मोर्चा ने मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया। मोहिंद्र पाल महासचिव,…