Follow Us:

मंडी लोकसभा उपचुनावः पूर्व सैनिकों ने बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर को टिकट देने की उठाई मांग

बीरबल शर्मा |

हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसज लीग ने मंडी लोक सभा उपचुनाव के लिए बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर को टिकट देने की मांग उठाई है। लीग के जिला अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे सैनिक समाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस बार उपचुनाव में युद्ध सेवा मेडल बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर को भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मौका दिया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला में पूर्व सैनिक, वीर नारियां तथा विधवाओं व उनके परिजनों की संख्या लगभग 35 हजार बनती है। जिला के पूर्व सैनिक समाज 2014 से ही मंडी लोक सभा सीट के लिए बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर के नाम की बकालत करते आ रहे हैं। 2019 में तो उन्हें यहां से प्रत्याशी बनाए गए रामस्वरूप शर्मा का कवरिंग कैंडीडेट भी बनाया गया था। उनके निधन से पूरा सैनिक समाज भी दुखी है। 

लीग का कहना है कि रिटायर होने के बाद से ही खुशाल ठाकुर नेअपने को समाज सेवा में समर्पित कर दिया है।वह सैनिक कल्याण से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय रहे हैं। कारगिल युद्ध में उनकी भूमिका बेहद सराहनीय रही है। पूरे प्रदेश व देश में उनकी अपनी पहचान है। उनके अनुभवों को देखते हुए आलाकमान से आग्रह है कि वह उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाएं।