पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी की नोटबंदी की नीति पर हमला किया है। गुजरात की वर्तमान आर्थिक स्थिति को लेकर व्यापारियों, प्रोफैशनल्स और बिजनेसमैन को सम्बोधित करते हुए मनमोहन ने कहा कि नोटबंदी हमारे देश और अर्थव्यवस्था के लिए ब्लैक डे था। यही नहीं 8 नवंबर हमारे प्रजातंत्र में काले दिन के रूप में ही जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि कल 8 नवंबर को काले दिवस का एक साल होने जा रहा है।
उन्होंने कहा की नोटबंदी और जीएसटी छोटे कारोबारियों के लिए बुरे सपने की तरह है, इससे देश में टैक्स टेरेरिज्म जैसे हालात पैदा हुए हैं। विश्व के किसी भी देश में करेंसी को लेकर इस तरह का कदम नहीं उठाया गया है जिसमें 86 फीसदी करेंसी बाजार से खत्म हो गई हो। अगर कैश लेन देन को खत्म ही करना है तो उसके लिए कई और कदम उठाए जा सकते थे लेकिन नोटबंदी सरकार का बिलकुल नकारा कदम है।