जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 35A में छेड़छाड़ पर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। महबूबा ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के लोगों को मिले विशेषाधिकारों में किसी तरह का बदलाव किया गया तो राज्य में तिरंगे को थामने वाला कोई नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ ' 'हम संविधान के दायरे में कश्मीर मुद्दे का समाधान करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ हम इसपर हमला करते हैं।
दोनों अनुच्छेद में हेरफेर मंजूर नहीं:-
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चाहे PDP हो या फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस, दोनों पार्टियों के नेता अपने कार्यकर्ताओं के लिए खतरा मोल नहीं लेंगे जो राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा कर रहे हैं। बता दें इस अनुच्छेद के तहत देश के अन्य हिस्सों के नागरिकों को जम्मू कश्मीर में अचल संपत्ति का अधिग्रहण या राज्य सरकार में रोजगार नहीं मिल सकता है। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बड़ी बहस के लिए 3 सदस्यीय जजों के बेंच को सौंप दिया है।
घट जाएगा तिरंगे का सम्मान :-
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यदि दोनों में से किसी अनुच्छेद में बदलाव किया गया तो कश्मीर में गिरे हुए तिरंगे झंडे को भी कोई नहीं उठाएगा। जिन लोगों ने भारतीय लोकतंत्र में विश्वास किया और चुनावों में हिस्सा लिया। ये वो लोग हैं जो मानते हैं कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, अगर किसी अनुच्छेद में बदलाव किया गया तो वे खुद को ठगा महसूस करेंगे।