हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में बैजनाथ के विधायक मुल्कराज प्रेमी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि बैजनाथ, महाकाल, चोबीन सड़क में रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाले पुल की स्थिति क्या है। क्या इसके लिए सरकार ने धनराशि जमा करवा दी है?
जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि मामला 2015 को भारत सरकार को भेज दिया गया था। जिसके तहत 2016 को 5.28 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। जिसके अनुसार रेलवे को 8,87,214 रुपए जमा करवा दिए हैं। बाक़ी 64. 24 की राशि के लिए प्रक्रिया जारी है जैसे ही राशि मिलती है रेलवे को जमा करवा दी जाएगी।