शहरी विकास मंत्री और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया के आरोपों को खंडन करते हुए उन्हें सफाई देने का मन बना लिया है। मंगलवार को सुधीर ने कहा कि मनकोटिया ने स्मार्ट सिटी को लेकर जो भी आरोप सरकार पर लगाएं हैं वह सब निराधार हैं। लेकिन, किसी को विश्वास नहीं इसलिए मैंने हाईकोर्ट में मेजर मनकोटिया के खिलाफ याचिका दायर की है।
अब हाईकोर्ट अपने स्तर पर मनकोटिया से जवाब-तलब करेंगे और स्मार्ट सिटी को लेकर जो भी आरोप मुझपर लग रहे थे वह खुद-व-खुद साफ होंगे। यह सारी जानकारी खुद सुधीर ने मीडिया से बातचीत में दी है।
स्काई-वे प्रोजेक्ट के लिए कोई राशि जारी नहीं
शर्मा ने कहा कि विपक्ष लगातार स्काई-वे योजना को लेकर जनता को भड़का रही है लेकिन असल में अभी तक बेलारूस की कंपनी को कोई भी राशि जारी नहीं की गई है। अभी पूरी योजना की DPR तैयार की जाएगा और सुरक्षा के लिहाज से भी सारी चीजें जांची जायेगी। इन सब के बाद फिजिवलिटी के हिसाब से ही इस योजना को लागू किया जायेगा। इसके अलावा विधायक ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाना हमारी प्राथमिकता है और जो लोग छात्रों को उकसा कर मामले को तूल दे रहे है वह गलत कर रहे हैं।