Follow Us:

नीतीश के इस्तीफे पर पीएम मोदी की शाबाशी!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बिहार में मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से जुड़ने के लिए नीतीश कुमार को बहुत-बहुत बधाई है।

 

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई।
सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं

— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट को नीतीश के लिए समर्थन का खुला ऑफर माना जा रहा है। गौरतलब है कि यह अटकलें लगनी शुरू हो चुकी हैं कि नीतीश को बीजेपी बाहर से समर्थन दे सकती है। पीएम मोदी के नीतीश को बधाई देने के बाद यह अटकलें पुख्ता होती नज़र आ रही हैं।

इससे पहले नीतीश कुमार के सारे राजनीतिक स्टेप्स पिछले 8 महीने से काफी सधे हुए रहे हैं। चाहें मामला नोटबंदी का हो या सर्जिकल स्ट्राइक या फिर राष्ट्रपति चुनाव का, उन्होंने इन मुद्दों पर कही ना कहीं खुद को पीएम मोदी के विचार के करीब ही रखा था। लेकिन, वर्तमान में लालू यादव के परिवार के आय से अधिक संपत्ति के मामले में किरकिरी होने के बाद उन्होंने खुले तौर पर अपना एजेंडा साफ कर दिया है।

गौरतलब है कि इधर बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी की तरफ से नीतीश के समर्थन में बयान आ सकते हैं।