कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा लागू किये सवर्ण आरक्षण को चुनावी स्टंट करार दिया है। कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनावों से ठीक 2 महीने पहले ये आरक्षण एकमात्र चुनावी हथकंडा है। आने वाले चुनावों में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा, जिसके चलते बीजेपी अब आरक्षण के नाम पर लोगों को छकाने जा रही है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमले पूरे विश्व में मश़हूर हैं। अब तो लोगों को भी सरकार के सारे कामों का पता है। ये आरक्षण लाना सिर्फ चुनावी स्टंट है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने कहा कि ये आरक्षण ग़रीब सवर्णों को लाभ देगा। प्रदेश में करीब 55 फीसदी सवर्ण हैं और इस आरक्षण का हर तरह से इन लोगों को लाभ होगा।