बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर एक नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं। मसला लोकसभा की कार्यवाही के दौरान वीडियो फुटेज बनाने का है। कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने अनुराग ठाकुर पर 'शून्य काल' के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप लगायाहै। सुष्मिता ने इसके खिलाफ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी पत्र लिखा है।
उन्होंने इस संदर्भ में अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सुष्मिता के चिट्ठी के मुताबिक हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने 24 जुलाई को सदन में शून्यकाल के दौरान वीडियो बना रहे थे। ऐसे उनके खिलाफ कार्रवाई बनती है।
अनुराग ठाकुर के खिलाफ स्पीकर को चिट्ठी लिखने वालीं सुष्मिता का संबंध असम से हैं। गौरतलब है कि संसद के भीतर वीडियो फिल्म या फोटो खींचना सख़्त मना है। क्योंकि, सुरक्षा के मद्देनज़र सभी को इसका ख्याल रखना होता है। दरअसल, ऐसे एक मामले में AAP के सांसद भगवंत मान को सजा मिल चुकी है। उन्हें वीडियो बनाने की वजह से शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया था।