Follow Us:

नगरोटा OBC भवन निर्माण की होगी जांच!, प्रभारी ने कहा- सांच को आंच नहीं…

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नगरोटा बगवां स्थित ओबीसी भवन के निर्माण में अनियमितताओं के आरोपों की जांच हो सकती है। स्थानीय विधायक की शिकायत पर जयराम सरकार ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। विधानसभा में सवाल करते हुए नगरोटा क्षेत्र के एमएलए ने ओबीसी भवन के निर्माण में अनियमितता के आरोप लगाए और भवन को कल्याणकारी संस्था की बजाए इसे पंचायत को सौंपने की मांग की।

आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मामले में पहले जांच की जाएगी। अगर कोई जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई होंगी तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

समाचार फर्स्ट ने इस मामले में ओबीसी भवन के प्रभारी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। ओबीसी भवन का निर्माण कार्य पूरी तरह से पारदर्शी रहा है। यह एक कल्याणकारी संस्था है। उन्होंने कहा कि वे सरकार के हर सवाल और तमाम जरूरी कागजात मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उनका कहना था कि इस मामले में उन्हें पहले भी एक नोटिस आया है। जिसका नियमानुसार जवाब भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त यदि जांच के लिए और भी सहयोग चाहिए तो हम हर पल तैयार हैं।