हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पार्टी छोड़ने का काम जारी है। चुनावों के माहौल को देखते हुए कई लोग और पार्री नेता अपना रुख बदल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नाहन में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
चुनावी दौर से ठीक पहले नाहन के पूर्व विधायक स्व. सदानंद चौहान के परिवार ने बीजेपी में दामन थाम लिया है। उनके परिवार के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि संदानद चौहान की बेटी भारती लोजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थी। लेकिन, अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है जो कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
बीजेपी नेता राजीव बिदंल ने उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि चुनावों से पहले संगठन को काफी मजबूती मिल रही है। बीजेपी के लिए यह स्वर्णीम दिन है। हम सभी लोकजनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।