जयराम मंत्रिमंडल की कैबिनेट की बैठक अब 22 फ़रवरी की जगह 23 फ़रवरी को रखी गई है। सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में ये बैठक रखी गई है। 10:30 सुबह कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। सरकार ने ई-कैबिनेट भी शुरू की है। कैबिनेट की बैठक में मुख्यतः बजट सत्र में ले जाने वाले बिलों पर चर्चा हो सकती है। कौन कौन से बिल सभा पटल में रखे जाएंगे इस पर चर्चा होगी।
इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों और अन्य विषयों पर चर्चा की उम्मीद है। चार जगह, धर्मशाला, मंडी, पालमपुर की सोलन में होने वाले नगर निगम के चुनावों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है और इन चुनावों की तिथियों के साथ रूपरेखा का खाका तैयार किया सकता है।