Follow Us:

ताजपोशीः बिहार के CM बने नीतीश, तो BJP के सुशील डिप्टी सीएम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

RJD-JDU महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम बने।

राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कुमार एवं मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

समारोह में केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन भी शामिल हुए। इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय , जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई सांसद, विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। शपथ समारोह के बाद जदयू के कार्यकर्ताओं ने ‘नीतीश कुमार जिन्दाबाद’ के नारे लगाएं। वहीं उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘जय राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम’के नारे लगाएं। 

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कहा मैंने बिहार के हित में फैसला लिया है, समय आने पर सबको जवाब दूंगा। वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले कि विकास हमारी प्राथमिकता है, बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।