Follow Us:

बिहार में सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा, राबड़ी देवी के घर नई सरकार पर चर्चा

बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है. सीएम नीतीश राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

डेस्क |

बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है. सीएम नीतीश राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद नीतीश राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. इससे पहले जेडीयू की हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं.

हिंदुस्तान अवाम मोर्चा नेता जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार और महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया.

उधर, लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा आज नीतीश कुमार की साख शून्य हो गई है. हम चाहते हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो और राज्य को नए सिरे से जनादेश देना चाहिए. आपकी (नीतीश कुमार) कोई विचारधारा है या नहीं? अगले चुनाव में जदयू को शून्य सीटें मिलेंगी.