Follow Us:

कांगड़ा : NSUI ने की प्रवेश परीक्षा फॉर्म फी को माफ करने की मांग

मृत्युंजय पुरी |

NSUI ने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की फीस माफ़ होनी चाहिए । NSUI ने सरकार और विश्विद्यालय प्रशासन से मांग की है कि  प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की फीस को माफ़ किया जाए । आपको बता दें कि पीजी कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 750 gen और 350 sc और st के लिए फीस रखी हैं । इसके इलावा बीएड के लिए भी 1000 gen और 550 sc और st के लिए फीस रखी गई है ।

एनएसयूआई के कांगड़ा जिला अध्यक्ष पुनित धीमान ने कहा है कि इस समय महामारी का दौर हैं और मजदूर और किसान वर्ग के साथ साथ मध्यम वर्ग के लिए भी आजीविका का कोई साधन नही हैं । गरीब वर्ग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी चिंतिक नज़र आ रहा हैं । इसलिए NSUI सरकार से निवेदन करती हैं कि प्रवेश परीक्षा की फीस को माफ़ किया जाए ताकि गरीब वर्ग के बच्चों को आगे पढाई जारी रखने में  कोई दिक्कत न आये ।