Follow Us:

विपक्ष के दर्जनभर नेता देख रहे पीएम बनने के सपने: सीएम

पी. चंद, शिमला |

सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप के नामांकन भरने के बाद चौड़ा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से सुरेश कश्यप के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को लोकसभा चुनाव में अपनी हार साफ नजर आ रही है और इसी बौखलाहट में वे अनाप-शनाप गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास लगभग एक दर्जन नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने की हरसत पाले हुए हैं। विपक्ष के नेता राष्ट्रहित नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। अब देशवासियों ने मन बना लिया है कि नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में देशभर में बीजेपी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इन लोकसभा चुनाव में देशभर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। मोदी का लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना है, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ऐसे वायदे किए हैं जिससे आतंकवाद को बढ़ावा तथा सेना की शक्ति कम होगी जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।