दो शिक्षण संस्थानों के बंद किए जाने से नाराज विपक्ष ने मामला सदन पटल पर उठाया और नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। प्रश्नकाल खत्म होते ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर करसोग और दलाश में वीरभद्र सरकार द्वारा खोले गए पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद करने के आरोप लगाए और इसे जनविरोधी फैसला करार दिया।
विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंन्त्री ने कहा कि कोई भी संस्थान बंद नही होगा, लेकिन अब सरकार ने दो संस्थानों को बंद करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
मुकेश अग्निहोत्री ने जब यह मुद्दा उठाया तो सजन में हंगामा शुरू हो गया और विपक्ष नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।