लाठीचार्ज का मुद्दा विधानसभा की कार्यवाही पर भारी पड़ रहा है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष मोर्चा खोले हुए है। वॉकआउट के बाद स्थगन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को अपने चैम्बर में बुलाया। लेकिन, बात नही बनी।
25 मिनट बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष नियम 76 के तहत लाठीचार्ज पर चर्चा की मांग करने लगा। इस दौरान फिर से हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मांग उठाई की लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
अग्निहोत्री ने इस दौरान सत्ता पक्ष पर अपनी बात नहीं रखने देने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राकेश पठानिया विपक्ष को अपनी बात भी नही रखने देना चाहते हैं। सुरेश भारद्वाज के लाठीचार्ज पर दिए बयान से नाज विपक्ष फिर से वेल में आ गया और नारेबाजी करने लगा। जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।