नवंबर-दिसंबर महीने में प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश पंचायती राज चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। इसके लिए संबंधित जिला उपायुक्तों को प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चुनाव संपन्न करवाने के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। इस मर्तबा पंचायती राज चुनाव चुनाव से पहले पुनर्सीमांकन नहीं किया जाएगा। यह जानकारी पंचायती राज मंत्री मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने दी।
उन्होंने बताया कि हालांकि बहुत सारी पंचायतों से पंचायतों के पुनर्सीमांकन की मांग आई थी लेकिन कारोना काल के चलते पुनर्सीमांकन के लिए समय ही नहीं मिला इसलिए पूर्व की भांति चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी। रोस्टर और अन्य चुनावी प्रक्रिया पर जोरों से काम चल रहा है। हिमाचल की सभी 3226 पंचायतों के लिए मतदान होगा।