हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर चुटकी लेते हुए बड़ा बयान दिया है। कुल्लू में सुक्खू ने कहा कि पार्टी हित में मुझे जो भी फैसला लेना पड़ेगा मैं लूंगा। मेरे फैसलों का कुछ लोग विरोध करते हैं लेकिन ये फैसले गुण दोष के आधार पर लेने पड़ते हैं। कांग्रेस नेताओं में आज जो भी मतभेद चल रहे हैं उन्हें मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा।
सुक्खू ने कहा कि मुझे छात्र राजनीति से लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक के सफर का मौका मिला है और संगठन के लिए कुछ कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। संगठनात्मक फैसले लेते हुए मुझे अपनी मर्यादा का ध्यान रखना पड़ता है और मेरे फैसले निर्णायक हो इसके लिए जिस पद पर मैं बैठा हूं उसके प्रति मेरी जवाबदेही बनती है।